चंडीगढ़। सिटी में बुधवार को कोरोना के 19 नए केस आए। अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 630 हो गई है। हालांकि, एक्टिव मरीज 149 हैं। 459 ठीक हो चुके हैं। बुधवार को जो केस आए, उनमें सेक्टर-46 से एक परिवार की 25 साल की युवती और 56 साल की महिला है। बापूधाम से एक परिवार के 65 और 30 साल के व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। बुडैल में एक ही परिवार के दो लोग पॉजिटिव आए हैं। ये सेक्टर- 45 में पॉजिटिव आए परिवार के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
उधर, पंचकूला में बुधवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 27 मरीज मिले। पंचकूला सेक्टर-6 के अस्पताल में एडमिट 78 साल के कोरोना मरीज मदन लाल की बुधवार तड़के 5:40 के करीब मौत हो गई। मदनलाल सेक्टर-19 चंडीगढ़ में रहते थे। आईटीबीपी के सात कॉन्स्टेबल भी संक्रमित पाए गए हैं।