हिसार। हरियाणा में इस बार रक्षाबंधन पर परंपरागत कोथली की जगह पर बहनों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना फैमली किट दी जाएगी। हिसार भाजपा के महासचिव सुजीत कुमार 5000 बहनों को यह किट देने जा रहे हैं। राज्य में परंपरा के मुताबिक सावन के महीने मे अलग-अलग तरह के सामान लेकर भाई अपनी बहन के घर जाता है और भाई को देख बहन की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। भाई कोथली में जो भी सामान लेकर जाता है। उसे बहन अपनी ससुराल में परिवार में बांटती है। साथ ही आस-पास के लोग भी कोथली का सामान मांगने के लिए घर ही आते हैं। इससे आपसी प्रेम भी बढ़ता है तो साथ ही कोथली भाई और बहन के बीच के प्यार को भी दर्शाती है। भाजपा महामंत्री सुजीत कुमार ने बुधवार को टाउन पार्क के सामने कोटा क्लासेस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे नलवा हलका की 5000 हजार राखी बांधने वाली अपनी सभी बहनों के परिवारों की कोरोना से सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा की नलवा हलका कि टीम ने कॉरोना पर विजय के लिए फ़ैमिली किट तैयार की है, जिसे सामाजिक दूरी की पालना करते हुए प्रत्येक उस बहन के घर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचाएंगे।इस मौके पर भाजपा हिसार लोकसभा निगरानी समिति अध्यक्ष प्रो. मनदीप मलिक, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं फ़तेहाबाद के प्रभारी राजेश सूरा, आजाद नगर मंडल उपाध्यक्ष जगत शर्मा, भाजपा जिला मीडिया सह-प्रभारी सन्दीप गंगवा भी मौजूद रहे।