देहरादून। पलटन बाजार में शू-शॉप पर काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया। इस पर प्रशासन ने चार दुकानों को बंद करा दिया है। उधर, व्यापारियों ने इन चारों दुकोनों में काम करने वालों का कोरोना टेस्ट कराने की मांग की है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 78 नए मामले प्रकाश में आए। उधम सिंह नगर में एक बार फिर सर्वाधिक 34 मामले आए हैं। देहरादून में 12 लोगों में कोरोना पाया गया है। जबकि सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक 37 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बताया गया की उसकी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं राज्य में अब कोरोना के कुल 3686 मामले हो गए हैं। इनमें से 2867 अब तक ठीक हो चुके हैं । राज्य भर में कोरोना के कारण कुल 50 लोगों की मौत भी हो चुकी है । राज्य भर में आज कुल 11 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया।
देहरादून के पल्टन बाजार में शू-शॉप का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव
