देहरादून । उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं । इनको मिलाकर राज्य में 3258 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं इसी अवधि में 29 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई। अब तक 2650 मरीज स्वस्थ होने के कारण अपने घरों को लौट चुके हैं। अब राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में 534 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं । आज 2748 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 1968 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। अभी भी राज्य की कोविड लैब में 5176 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। बुधवार को देहरादून से 9, हरिद्वार से 6, पौड़ी गढ़वाल व उत्तरकाशी से 4-4, उधमसिंह नगर से 3 और नैनीताल से 2 मरीज मिले हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के 28 नए मरीज आए जबकि 29 ठीक हो गए
